Top 5 Upcoming Cars In India :

हम आपको इस लेख में आपको ये बताएँगे की 2024 में कौन कौन सी कार आने वाली है, साथ ही साथ उस कार की कीमत और उसकी लांच डेट जानकारी दिया गया है.

Hyundai Creta N Line :

भारत में लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद करने वाली SUV कार बानी है. Hyndai Creta इसी कार का अपग्रेडेड मॉडल Hyundai Creta N Line कार है, जिसमे एक पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है, जो की1482 CC का है, इस कार में 4 सिलेंडर लगा हुआ है,ये कार पेट्रोल और डीज़ल ईंधन में उपलब्ध कराया जायेगे | जो की आटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन में होगी | इस कार की बारे में बात करे तो इस कार की कीमत लगभग 20 लाख से लेकर 25 लाख तक हो सकती है,दिल्ली जैसी बड़े सहरो में इस कार के लांच डेट के बारे में पता चला है की को अप्रैल में लांच कर दिया जयेगा

Toyota Urban Cruiser Taisor :

Toyota कार कंपनी का इंडिया में बहुत ज्यादा दबदबा है,कार बाज़ार में इसी लिए टोयोटा की तरफ से 2024 में एक नई कार आने वाली है,जो की Toyota Urban Cruiser Taisor के नाम से आने वाली है, ये कार आपने साथ धमाकेदार फीचर लेन वाली है, ये कार एक SUV कार होने वाली है,जो की 7 सीटर कार होने वाली है,इस कार की लांच डेट के बारे करे तो इस कार की लांच डेट 12 मार्च 2024 को रखी गयी है,जो की एक या दो सप्ताह आगे या पीछे हो सकती है, लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सबाल ये है की इस कार की कीमत कितने होने वाली है हम आपको बता दे की इस कार की EX Showroom कीमत 15 लाख से लेकर 20 लाख तक हो सकती है, दिल्ली जैसी शहरो में ज्यादा जानकारी के लिए आप आपने नजदीकी डीलरशिप के यह से पता कर ले |

Mahindra XUV 300 Facelift :

Mahindra कंपनी सबसे जयादा वाली कार मॉडल जो की XUV है,महिंद्रा ने इस बार XUV 300 फेसलिफ्ट लांच करने के बारे में सोचा है,जिसकी बॉडी कॉम्पैक्ट SUV जैसी होने वाली है, ये कार इस बार पुरे 5 मॉडल में उपलब्ध कराये जायेगा इस कार में 1.2 – लीटर की टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर की डीज़ल इंजन के साथ होगी इस कार की कीमत के बारे में बात करे तो इस कार की Ex Showroom कीमत 10 लाख से लेकर 12 लाख तक हो सकती है,और इसकी लांच डेट मार्च 2024 तक की रखी गयी है, ज्यादा जानकारी के लिए आप आपने नजदीकी डीलरशिप के यह से पता केर ले |

Maruti New – gen Swift Dzier :

Maruti Suzuki Swift Dzire अपग्रेडेड होने वाली है, इंडिया में ये कार भी भारत में बहुत पसंद किया जाता है,इस कार की में 1197 CC का इंजन है, जो की 76 से लेकर 89 bhp तक की पावर जेनेरेट कर देती है,इस कार की टार्क 98 से लेकर 113 Nm तक की टार्क जेनेरेट कर देती है, ये कार मैनुअल होने वाली है,इस कार की लांच डेट के बारे में बात करे तो इस कार को फ़रबरी में ही लांच कर दिया जायेगे | इस कार के कीमत लगभग 6 लाख से लेकर 8 लाख तक हो सकती है,दिल्ली जैसी शहरो में ज्यादा जानकारी के लिए आप आपने नजदीकी डीलरशिप के यह से पता कर ले |

Mahindra Bolero Neo Plus :

Mahindra की तरफ से इस बार में एक और कार आने वाली है,जो की महिंद्रा बोलेरो Neo आने वाली है, जो की एक Suv कार होने वाली है, में 1493 CC का एक पॉवरफुल इंजन लगा होगा| 100 bhp तक की पावर जेनेरेट कर देगी ये कार डीजल ईंधन के साथ आने वाली है,इस कार की लांच डेट के बारे में बात करे तो इस कार को इस कार को लांच कर दिया गया है, अगर आप इस कार को लेने के बारे में सोच रहे है तो इस कार को लेने के लिए दिल्ली जैसी शहरो में आपको 15 लाख तक की कीमत चुकानी पड़ेगी| ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप के यह से पता कर ले |

Leave a Comment